
संयुक्त परिवार का महत्व।
आज 15 मई है इस दिन को अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हमें पारिवारिक रिश्तों एवम संयुक्त परिवार के महत्व को समझने की जरूरत है।
वर्तमान में पारिवारिक सदस्य के उच्चशिक्षा, नौकरी के लिए बाहर जाने से संयुक्त परिवार खत्म हो रहे है। छोटे परिवार भले ही हमे अपना स्पेस और अपनी मर्जी से उठने, बैठने, पहनने, और दिनचर्या की आज़ादी देते है, लेकिन इससे घर के बड़े बुजुर्गों से मिलने वाले प्यार और रिश्तों की समझ से हम दूर हो जाते है।
संयुक्त परिवार में रहकर बच्चा बड़ो का आदर करना, त्याग भावना, एक दूसरे का सम्मान करना जैसी अच्छी आदतें बचपन से ही सीख जाता है। एकल परिवार के कामकाजी माता पिता के पास वक्त की कमी के कान बच्चे दादा-दादी, ताया-ताई, चाचा-चाची, बुआ, बड़े छोटे रिश्ते के भाई बहनों के सम्मान, प्यार और अनुभव से वंचित रह जाते है। इस कारण से परिजनों में आपसी प्यार, इज्जत, सहनशाक्ति भी कम होती जा रही है।
संयु
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments