माँ's image

मैं वो हूँ जो बिखरकर जुड़ा है

कैसे अब बिखरा हुआ रह जाऊँ,

माँ को भी तो तसल्ली देनी है

और हाँ जो कहते हैं ये बात

कि तुम मोहब्बत में बर्बाद हो चुके हो,

कोई उन्हें जाकर ये बतला दे

कि मेरी पहली मोहब्बत ही मेरी माँ है



- गजेन्द्र सिंह (अलिख)

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts