
पुस्तक समीक्षा : ड्रैगन्स गेम
लेखक : रणविजय
प्रकाशक : हिन्द युग्म
“कितने और? कहाँ-कहाँ? किस रूप में?”
कहानी के अंत से मैं इस समीक्षा की शुरुआत कर रहा हूँ। किताब में जिन परिस्थितियों के बाद ये तीन प्रश्न लिखें गए हैं, आपको सच में सोने नहीं देंगे। यदि सच में ऐसा है तो और कितने जासूस होंगे, हिंदुस्तान में कहाँ-कहाँ हो सकते है और किस रूप में?, ये सोच पाना बहुत मुश्किल काम है। इस उपन्यास में ‘रणविजय’ जी ने इतिहास की बहुत सारी घटनाओं को अपनी कल्पनाओं से ऐसे जोड़ दिया है कि ये बिलकुल भी काल्पनिक नहीं लगती और जब ये वास्तविक लगती है तो हर भारतीय का दिल कांप जाता है... क्यों?
क्योंकि इस उपन्यास के मुताबिक पोखरण, राजस्थान में ‘ऑपरेशन शक्ति’ नाम के न्युक्लियर टेस्ट के सफल होने के बाद चीन को बहुत दुख हुआ और उसने लगभग 20 साल तक का एक लम्बा जाल बिछाया। चीनी अपनी शक्ल से ही पहचान में आ जाते हैं तो उन्होंने पाकिस्तान के ‘ISI’ से मिलकर ‘पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी’ में से चार नए नए भर्ती हुए अफसरों को चुना और फिर चीन में ट्रेंनिंग के बाद हिंदुस्तान के चार अलग-अलग शहरों में इनस्टॉल किया और उन्हें हर तरह की सुविधाएं पहुँचाकर रसूख वाला आदमी बनाया और फिर उनका हिंदुस्तान और इस देश की अर्थव्यवस्था के खिलाफ बहुत बुरे तरीके से उपयोग एक दीमक की तरह किया. ये किताब पढ़ते हुए आपको पिछले दो तीन दशकों की घटनाएँ ज़रूर याद आ जाएँगी।
रणविजय जी इससे पहले अपनी दो पुस्तकों से अपनी लेखनी का लोहा मनवा चुकें हैं. ‘दर्द मांजता है’ और ‘दिल है छोटा सा’ से पाठकों के दिल में जगह बना चुके हैं। मेरे लिए ये किताब पढना बहुत ही रोमांचित रहा क्योंकि ‘रणविजय’ जी ने हिंदुस्तान की सभी एजेंसीयों के नाम और उनका थोडा सा खुलासा किया है।
आपको ये किताब क्यों पढ़नी चाहिए?
प्रस्तुत कृति ‘रणविजय’ जी पहला उपन्यास है। यह उपन्यास ज़्यादातर वास्तविक घटनाओं को कल्पनाओं से जोड़कर बुना गया है, जो बहुत कुछ सोचने को मजबूर करता है। यह पाठक को अपने आस-पास हो रहे अलक्ष्य परिवर्तनों के प्रति न केवल सशंकित करता है अपितु उन्हें सचेत दृष्टि रखने के लिए जागरूक भी करता है। इसमें वर्णित दाँव पेंच, परदे के पीछे होने वाली घटनाएँ हैं। अपनी ख़ुफ़िया संस्थाओं एवं उनके ऑपरेशनों पर आधुनिक राष्ट्र बहुत सारा धन क्यों खर्च करता है तथा क्यों होना चाहिए जैस
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments