
Share0 Bookmarks 206 Reads2 Likes
तेरा ख़त आने से दिल को आराम आया
तेरी ख़ुशबू लिए मोहब्बत का पैग़ाम आया..
तेरी याद आई ज़बाँ पर तेरा नाम आया
राह-ए-इश्क़ पर चलना मेरा काम आया..
फ़स्ल-ए-बहाराँ आई साथ तेरा पयाम आया
तेरी इसी अदा पर मुझे एहतराम आया है..
मक़सद-ए-ज़िंदगी में नाज़ुक मक़ाम आया
तेरे साथ आने से ज़िंदगी में दवाम आया..
हाँ तुझे दिल-ओ-जान से क़ुबूल करता हूँ
ये कहते ही दिल को सुकूँ रूह को आराम आया..!!
#तुष्य
पयाम: संदेश, फ़स्ल-ए-बहाराँ: वसंत ऋतु, दवाम: स्थायित्व
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments