
Share0 Bookmarks 381 Reads2 Likes
काश तुम्हारी यादों को मैं यूँ भुला पाता
काश अपना ये ज़ख़्म-ए-दिल मिटा पाता..
---
करता हूँ आज भी उतनी ही परवाह तेरी
काश इतना कहने की हिम्मत जुटा पाता..
---
कितना प्यार है कहो तो दिल चीर दिखा दूँ
काश तूझे अपना दर्द-ए-दिल दिखा पाता..
---
मत छोड़ कर जा यार मेरे अकेला मुझको
काश तेरे दिल में इश्क़ की आग लगा पाता..
---
काश... काश... और सिर्फ़ काश... ना रहता
काश यार मेरे मेरा ये ख़्वाब सच हो जाता..!!
#तुष्य
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments