
आँखों में ऐसे बसो तुम कि सीधा दिल में समा जाओ
चलो ख़्वाबों में ही सही अपना चेहरा तो दिखा जाओ..
बहुत अज़ीज हो तुम बड़ी दुआओं से मांगा है तुम्हें
साथ निभाने का वादा करके अब ऐसे न रूला जाओ..!!
---
छोड़ो ये गुस्सा चलो कुछ मोहब्बत की बातें करते हैं
सुनो मेरे कानों में एक प्यारी सी नज़्म गुनगुना जाओ..
अच्छा मैं हारा चलो मेरे यार अब तुम नाराज़ ना होना
मुझे कबूल है हर सजा बस एक बार मुस्कुरा जाओ..!!
---
क्या भूल हुई मुझ से जो इस तरह जुदा हो गए तुम
बस एक बार वापस आकर इतना मुझे समझा जाओ..
बिन तेरे अबतक अकेला है राह-ए-इश्क़ पर सफ़र मेरा
सुनो मेरा हाथ पकड़ ज़िंदगी का सफ़र पूरा करा जाओ..!!
---
चाहो अगर तुम तो वहीं से हाल-ए-दिल सुना सकते हो
अपना समझते हो मुझे तो दर्द-ए-दिल मुझे बता जाओ..
होठ हैं बेशक खामोश मेरे लेकिन कह रही है मेरी क़लम
चाहो तो इस दिल में आकर नया आशियाना बसा जाओ..!!
#तुष्य
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments