अदा कहते हैं's image
Share0 Bookmarks 217951 Reads1 Likes

दिल में हो शायद बात कोई, वह कुछ कहां कहते हैं?

और हम तो उनकी खामोशी को भी अदा कहते हैं।


वह कभी कुछ कहते नहीं किसी से,

कि वह इश्क़ में रहते नहीं किसी के,

हमें तो फ़क़त लज़्ज़त तीखे में आती है,

जिसे तुम कहते हो बेरुख़ी, लज़्ज़त-ए-जहां कहते हैं।

और हम तो उनकी खामोशी को भी अदा कहते हैं।


सख्त़ धूप में गुल बदन जलता है,

शहरों के झगड़े में चमन जलता है,

आतिश से गुलिस्तां बचा तो पाते,

लेकिन हम उन की तपिश को भी सबा कहते हैं।

और हम तो उनकी खामोशी को भी अदा कहते हैं।


इक अदद तबस्सुम से ख़िजां में बहार आए,

जो हो अबसार नम भी तो बौछार आए,

उनके हर मूड पर यूं बदल जाता है मौसम,

कोई हो सकता है परेशां, मगर हम समां कहते हैं।

और हम तो उनकी खामोशी को भी अदा कहते हैं।


बाज़ार में तेरे पर्चे हर अदा पर,

मेरे-तुम्हारे हैं चर्चे हर

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts