
Share0 Bookmarks 28 Reads0 Likes
दुश्मनों में दोस्तों की तरह कुछ पल जी लिए
गुलों की मानिंद कुछ ज़ख़्म सीने से लगा लिए
बदनाम हो गए शहर भर में जिसकी ख़ातिर
रिश्ता क्या था और क्या हो गया ज़माने के लिए
बात ये नहीं है कि महफ़िलें पसंद नहीं हमें
कोई बहाना भी तो मुकमल हो जाने के लिए
अरसे से आरज़ू थी कुछ लिखने की
सख़्श कोई तो चाहिए समझने के लिए
दिल में आरज़ू है मरने की एक ज़माने से
ढूंढते है बस शख्श जनाजे पे रोने के लिए
हर चेहरे पे मायूसी सी छाई रहती है
हसंता है हर कोई बस दिखाने के लिए
शिकायत है ज़माने को उसके पास मेरे आने से
मिलता नहीं कोई उसे भी दिल बहलाने के लिए
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments