तेरी हस्ती को सम्मान मिलेगा's image
Love PoetryPoetry1 min read

तेरी हस्ती को सम्मान मिलेगा

deepanima006deepanima006 April 26, 2023
Share0 Bookmarks 14 Reads0 Likes

कैसे जिया और क्या-2 किया, ये नहीं पूछने वाला है I

अंत में तूने क्या पाया, वही सबको दिखने वाला है II


कार्य प्रक्रिया जटिल भले, परिणाम से सबको मतलब है I

बिना आग भरपूर तपे, सुंदर आभूषण कब है II


इस ज्वाला में गहरा दह ले, सब बुरे भाव को तू पिघला I

कंचन सा फिर चमकेगा, वही प्रिय रूप जग को दिखला II


सब हस्त कंठ पर शोभा दे, तू भस्म का कतरा नहीं बनना I

उस स्वर्णिम आभा को अपना, कहीं कालिख हो जाए वरना II


भर दंभ और विश्वास अटल, है शिरोमणि तू ही आगामी I

चींटी सा हो निरत यत्न, तू भूल जा पिछली नाकामी II


नाकामी के पार ही अब, तुझे असीम नभ भान मिलेगा I

उड़ जोश में भर के पंखों को, तेरी हस्ती को सम्मान मिलेगा II


                      दीपक शर्मा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts