
Share0 Bookmarks 106 Reads0 Likes
अगर रईस होते तो क्या होता
सांसे खरीद सकते तो क्या होता
मरते नहीं कभी अजर हो जाते
इतने धनवान होते तो क्या होता ।।
धन दौलत सब कुछ नही जीवन में
यह समझा पाते तो क्या होता
हर खुशियां खरीद सकते हम
हर सुकून खरीद सकते हम
जब इतना व्यय करते तो क्या होता ।।
प्रेम भाव से परे रह कर
खुदको बना पाते तो क्या होता
जीवन को जी पाते खुलकर
लोगों से बतिया पाते हंसकर
जब इतना आनंद ले पाते तो क्या होता ।।
तुम से मिलकर भी नहीं मिल पाते तो क्या होता
मां बाप की सेवा ना कर पाते तो क्या होता
इष्ट वंदना ना कर पाते तो क्या होता
अपनो से अलग थलग हो जाते
अंदर से बिलकुल टूट जाते
जब इतना दुखी हो जाते तो क्या होता ।।
✍
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments