
Share1 Bookmarks 51 Reads0 Likes
जा रहे हो ना मगर फिर तुम्हें लौटकर आना होगा
जब कोई साथ नहीं देगा तुम्हारा
जब कोई हाल नहीं पूछेगा तुम्हारा
सुकूं नहीं होगा जब तुम्हारे मन में
बैचेनी रहेगी हर धड़कन में
ये पल तुम्हें याद कर बस पछताना होगा
यूं जा रहे हो ना मगर फिर तुम्हें लौटकर आना होगा
मैं तुम्हारे लिए क्या सही नहीं था ?
मेरा प्यार तुम्हारे लिए काफी नहीं था ?
वादों को मेने निभाया नहीं था ?
मुश्किल में साथ बिताया नहीं था?
उलझनों को तुम्हारी सुलझाया नहीं था ?
रास्तों को मंजिल से बेहतर बनाया नहीं था ?
मेरे छीनकर सभी सुकू, तुम्हें फिर लौटाना होगा
जा रहे हो ना मगर तुम्हे फिर लौटकर आना होगा ।
वक्त बेवक्त घर छोड़ना, तुम भूल गए ?
हाथो में हाथ डालकर घूमना, तुम भूल गए ?
किताबो में मेरा नाम लिखना, तुम भूल गए ?
झूठ बोलकर सच कहना, तुम भूल गए ?
गलतियों को भूल जाना, तुम भूल गए ?
दूर जा कर वापस आना, तुम भूल गए ?
मेरे सभी सवाल के जवाब को तुम्हे बताना होगा
जा रहे हो ना मगर तुम्हे फिर लौटकर आना होगा।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments