आज बस यूं ही कुछ उदास से बैठे हैं हम's image
Poetry1 min read

आज बस यूं ही कुछ उदास से बैठे हैं हम

Brijesh ChaturvediBrijesh Chaturvedi June 1, 2023
Share0 Bookmarks 86 Reads1 Likes

बुत ए जज़्बात का गर मुझको सहारा होता,
मैं उन्हें गैरों से कुछ ज्यादा ही प्यारा होता ।

जो उनकी रूह, मेरी रूह की कुछ सुन पाती,
तो मेरे दर्द से दिल उनका भी हारा होता ।

ये यतीम अश्क जो आँखों से बह गए यूँ ही,
उन्हें भी सीने और दामन का सहारा होता ।

तुमने औरों की बेवफाई के बदले का कहर,
यूँ मेरी पाक वफा पर ना बरपाया होता ।

क्यूं इस कदर मेरे एहसास को बदनाम किया
पाक रखते तो यादों ही से गुजारा होता ।

आज बस यूं ही कुछ उदास से बैठे हैं हम,
साथ होते जो तुम, तो क्या ही नजारा होता ।

तुम्हारी तुमसे ही शिकायतें करते रहते,
तुम्हें‌ खुद ही का गुनहगार बनाया होता ।

बुत-ए-जज़्बात - Cupid

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts