
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
याद जब मैं करता हूं
हिचकी तुम लिया करो
तुम्हारे एहसासों से
नशा सा छाया रहता है
चेहरा मेरा चमकता है
दिल मेरा लगा रहता है
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
प्रार्थना जब करती हो
ईश्वर से हमें मांगा करो
सजती जब संवरती हो
आईना जब तुम देखती हो
याद हमको किया करो
याद तुम जब करती हो
दिन मेरा बनता है
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
बिस्तर पर जब तुम जाती हो
फ्लाइंग किस तुम दिया करो
सपना मेरा देखा करो
मेरे सपने में भी आया करो
सपने में जब तुम आती हो
रात मेरी कटती है
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
याद जब तुम आती हो
मैं सर्जनात्मक हो जाता हूं
हीर रांझा हुए पुराने
हम नया इतिहास लिखेंगे
लिखूंगा मैं अपने प्यार को
पहचानेगी दुनिया हमको
ऑटोग्राफ मांगेंगे तुमसे
सेल्फी लेने के लिए
हमारे साथ
भीड़ लग जाया करेगी
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
~भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments