
Share1 Bookmarks 624 Reads2 Likes
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
याद जब मैं करता हूं
हिचकी तुम लिया करो
तुम्हारे एहसासों से
नशा सा छाया रहता है
चेहरा मेरा चमकता है
दिल मेरा लगा रहता है
प्रार्थना जब करती हो
ईश्वर से हमें मांगा करो
सजती जब संवरती हो
आईना जब तुम देखती हो
याद हमको किया करो
याद तुम जब करती हो
दिन मेरा बनता है
दिल मेरा लगता है
याद हमको किया करो
याद आती रहा करो
बिस्तर पर जब तुम जाती हो
फ्लाइंग किस तुम दिया करो
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments