
Share0 Bookmarks 267 Reads2 Likes
इंतजार की इंतहा है
सर्दी आ गई अब तो आजा
जनवरी को जून बना जा
सीने से अपने मुझको लगा ले
बर्फ जम गई है उसको पिघला दे
देर ना कर जल्दी आजा
कटता नहीं दिन तुम बिन
धूप भी अब बेअसर हो गई
रातें भी अब पहाड़ सी लगती
साथ तू अब निभा दे
हॉटनेस तू अपनी दिखा दे
सर्दी को अब आईना दिखा दे
बेजान शरीर में जान लौटा दे
प्यार वाला जाम अब छलका दे
सर्दी आ गई अब तो आजा
~ भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments