सपने में मेरे कॉल प्रियसी की आई थी's image
Poetry2 min read

सपने में मेरे कॉल प्रियसी की आई थी

Bharat SinghBharat Singh November 5, 2022
Share0 Bookmarks 630 Reads1 Likes

सपने में मेरे कॉल प्रियसी की आई थी 

फफक फफक कर वह रो पड़ी थी 

बोली माफ करना पियाजी 

मैं आपसे बात नहीं कर पाई थी 

आंख तो मेरी भी उस रात भर आई थी


मैंने भी बोल दिया प्रियसी को 

तुम क्या जानो 

तुम्हारे बिन कैसे मैंने रातें बिताई थी

मैं कैसे करता कॉल तुमको 

मना जो तुमने कर दिया था

कैसे बताऊं मैं तुम्हें

कैसे निकले दिन मेरे  

कैसे मैंने रातें बिताई थी


सपने में मेरे कॉल प्रियसी की आई थी

उस रात वह मेरे से जी भर के बतलाइ थी 

वह बोली पिया जी 

सुबह शाम आपके नंबर पर ही

उंगलियां मेरी रहती थी

मजबूर थी मैं ..

नंबर आपका डायल करते ही  

उंगलियां मेरी कांप जाती  

बात नहीं मैं आपसे कर पाती थी 


मैं भी प्रियसी तुम्हारी कॉल के इंतजार में 

फोन को देखते देखते आंखें मेरी पथरा गई

तुम्हारा कॉल ही मुझको तरसाता था 

कैसे बताऊं मैं तुम्हें 

तुम्हारे बिन कैसे कटे दिन  

कैसे कटी रातें मेरी 

आवाज तुम्हारी मैं सुनने को तरस गया 


सपने में मेरे कॉल प्रियसी की आई थी 

प्यार से जब वह बोली पिया जी 

आंख मेरी भर आई थी 

वह बोली जीना सीखो 

मेरे बिना पिया जी 

मजबूर हूं मैं ..

तुम्हारी नहीं हो सकती 


जीना तो दूर है प्रियसी

मुझे एक सांस भी मंजूर नहीं है तुम्हारे बिना 

सुनकर वह मेरी बातें 

फफक फफक कर रोपड़ी 

बड़ी मुश्किल से उस रात 

मैंने उसको समझाया था

चिंता मत करो प्रियसी 

ईश्वर पर विश्वास रखो

सपना मेरा वह भोर वाला था

सच होगा सपना मेरा

निसंदेह हम एक होंगे 

सपने में मेरे कॉल

प्रियसी की आई थी 

फफक फफक कर

वह रो पड़ी थी 

आंख तो मेरी भी 

उस रात भर आई थी

    ~भरत सिंह

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts