
Share0 Bookmarks 168 Reads3 Likes
वह मुझे पसंद करती है, मुझसे प्यार करती है
यही एक बात उसे औरों से अलग करती है
प्यार से बड़ा विश्वास वह मुझ पर विश्वास करती है
उसके विश्वास के बदले मैं उसे प्यार लौटाऊंगा
खुश रहे हमेशा वह ऐसा माहौल बनाऊंगा
हां है वह मेरे लिए खास मैं उस पर जान लुटाऊंगा
वह कोमल है सुंदर है
वह मेरी कल्पनाओं का जीता जागता स्वरूप है
सच कहूं .. सौ बातों की एक बात
वह विश्वास करती है मुझ पर
मैं जान छिड़कता हूं उस पर
~ भरत सिंह
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments