कितना विचित्र होता हैं कवि होना's image
2 min read

कितना विचित्र होता हैं कवि होना

अविनाश जोशीअविनाश जोशी February 16, 2022
Share1 Bookmarks 48222 Reads1 Likes
एक कवि के अन्य काम भी होते हैं ,
सुबह उठ कर न जाने कैसे खयालों में खोए हुए भी बाज़ार जाकर सब्जी खरीदना ,
सब्जी खरीदते वक्त सब्जीवाले को निहारना और उसके अंदाज में कुछ न खुश सी खुशी ढूंढना ,

वही से थोड़ी दूर पर दूध वाले से मिलना ,
और उसके कुर्ते  पर लगे दही के धब्बों को देखना ,
देखते देखते अपने काम की बात भी करना ,
फिर उन्हीं बातों से अपने भीतर के ख्यालों को खोना 
कितना विचित्र होता हैं कवि होना ,

कितना अजीब हो जाता हैं सब काम करते हुए भी उस अधूरे ख़्याल को बरकरार रखना ,
अपने भीतर उपजी कविता को वस्तु के भाव  न बेचना ,
उसके मूल को जीवंत रखना ,
कितना विचित्र होता हैं क

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts