
Share1 Bookmarks 1721 Reads2 Likes
परियों की तरह से खुशियाँ लुटाने,
फीके से जीवन को रंगीन बनाने,
चली आई तुम बन सुरीले तराने,
मिले हमको हंसने गाने के बहाने,
मुस्कराहट से अपनी महकाया संसार,
हमारी तुम लाडली लेके आई बहार।
बारिश की बूंदों की प्यासी धरा पर,
पड़ी तुम बरस मुरझे पलों को करने तर।
सोने से पहले तेरा चेहरा देखें अब,
सुबह उठते ही तुझमें दिखता हमें रब।
जीवन की नैया की तुम खेवनहार,
ओ लाडो हमारी लेके आई बहार।
खुशियों का झूला जो खाली पड़ा था,
आने से तुम्हारे दे रहा वो पुकार।
सूना जो घर का अंगना पड़ा था,
गूंजती किलकारियां तेरी वहां पे इस बार।
मिलता न सबको ईश्वर का ये साक्षात्कार,
लाडो रानी हमारी लेके आई बहार।
छोटी छोटी हैं तेरी शरारतें,
दिल को दें ये बड़ी सी राहतें।
आंसू तेरे आ न जाएँ कहीं,
वरना होंगी हमपर ये लानतें।
है दुआ मिलती जाएँ प्यार की ढेरों बौछार,
परी तुम हमारी लेके आई बहार।
फीके से जीवन को रंगीन बनाने,
चली आई तुम बन सुरीले तराने,
मिले हमको हंसने गाने के बहाने,
मुस्कराहट से अपनी महकाया संसार,
हमारी तुम लाडली लेके आई बहार।
बारिश की बूंदों की प्यासी धरा पर,
पड़ी तुम बरस मुरझे पलों को करने तर।
सोने से पहले तेरा चेहरा देखें अब,
सुबह उठते ही तुझमें दिखता हमें रब।
जीवन की नैया की तुम खेवनहार,
ओ लाडो हमारी लेके आई बहार।
खुशियों का झूला जो खाली पड़ा था,
आने से तुम्हारे दे रहा वो पुकार।
सूना जो घर का अंगना पड़ा था,
गूंजती किलकारियां तेरी वहां पे इस बार।
मिलता न सबको ईश्वर का ये साक्षात्कार,
लाडो रानी हमारी लेके आई बहार।
छोटी छोटी हैं तेरी शरारतें,
दिल को दें ये बड़ी सी राहतें।
आंसू तेरे आ न जाएँ कहीं,
वरना होंगी हमपर ये लानतें।
है दुआ मिलती जाएँ प्यार की ढेरों बौछार,
परी तुम हमारी लेके आई बहार।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments