. कोरोना .'s image
Share0 Bookmarks 74 Reads1 Likes

चीन से आया नया बवाल , चारो तरफ हाहाकार ।

कोई इसे कोरोना कहता, कोई कहे जैविक हतियार ।।

धीरे – धीरे देखो इसकी, हलचल बढ़ती जाती है।

विश्व में दहशत अब देखो, कोरोना नाम से आती है।।

हर मिनट देखो कोरोना से कोई आपनी जान गवता है।

और दहशत की सीढ़ी को वो पल पल चढ़ता जाता है।।

जब भारत में हुआ प्रहार ,पुनः संस्कृति का हुआ विकास।

हस्त मिलाप में विरोध अपार , और नमस्कार करता संसार ।।

संस्कृति का सम्मान अपार और ,नमस्कार का हुआ प्रचार।

चीन से आया नया बवाल , चारो तरफ हाहाकार ।।

© आशीष कुमार पाण्डेय



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts