
Share0 Bookmarks 168 Reads0 Likes
पेड़ों की शाखाएँ जब हिलती हैं तो नाम आपका बताती हैं,
गगन में चाँद तारे पहचान आपकी कराते हैं,
सूरज जब उगता है तो उसकी रौशनी आपकी छुअन को महसूस कराती है,
चाँद की चाँदनी उसकी शांत आवाज आपके करीब होने का अहसास कराती है
नदी का बहता पानी आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है,
जिन्दगी की चलती घड़ियां हमेशा चलना सीखाती हैं,
आप हमारे लिए क्या हो ये आपकी जिन्दगी हमें बताती है,
हम आपके क्या हैं ये हमारी जिन्दगी आपको बताती है।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments