
Poetry2 min read
November 28, 2022
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से - अनुराग अंकुर की इंकलाबी कविता

Share1 Bookmarks 29 Reads1 Likes
शांति का संदेश देने के लिए आया नहीं
झूठ का जयघोष करने के लिए आया नहीं
क्यों घुट रहा है लोकतंत्र इस जहाँ में चीखकर
मैं यहाँ उपदेश देने के लिए आया नहीं
कितने कट और मर रहे हैं रेल और रोजगार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
क्यों यहाँ इंसान डरता है किसी इंसान से
अब कोई उस्मान डरता क्यों किसी हनुमान से
गंगा और जमुना की धारा वाली इस तहज़ीब में
क्यों कोई भी राम डरता है किसी रहमान से
मज़हबी उन्माद वाले चोर ठेकेदार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
हर तरफ फैला हुआ बस झूठ का व्यापार है
झूठ ही है कीर्ति सारी, झूठ शिष्टाचार है
दृष्टि सबकी बिक चुकी हैं झूठ के बाजार में
शक्तियों के शीर्ष पर अंधों का पहरेदार है
हिटलरी गुमान वाले अंधे पहरेदार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
मुझको भी क्या पड़ी मैं चीखूं और इस पर ज्ञान दूँ इस विषय पर शोध कर व्यापक कोई ब्याखान दूँ
मैं भी कहीं कोने में चादर डाल कर सो जाऊंगा
हाँ, हूं मै अंधा और बहरा मान कर सो जाऊंगा
ऐसे अंधों और बहरों से भरे दरबार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
~ अनुराग अंकुर
झूठ का जयघोष करने के लिए आया नहीं
क्यों घुट रहा है लोकतंत्र इस जहाँ में चीखकर
मैं यहाँ उपदेश देने के लिए आया नहीं
कितने कट और मर रहे हैं रेल और रोजगार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
क्यों यहाँ इंसान डरता है किसी इंसान से
अब कोई उस्मान डरता क्यों किसी हनुमान से
गंगा और जमुना की धारा वाली इस तहज़ीब में
क्यों कोई भी राम डरता है किसी रहमान से
मज़हबी उन्माद वाले चोर ठेकेदार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
हर तरफ फैला हुआ बस झूठ का व्यापार है
झूठ ही है कीर्ति सारी, झूठ शिष्टाचार है
दृष्टि सबकी बिक चुकी हैं झूठ के बाजार में
शक्तियों के शीर्ष पर अंधों का पहरेदार है
हिटलरी गुमान वाले अंधे पहरेदार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
मुझको भी क्या पड़ी मैं चीखूं और इस पर ज्ञान दूँ इस विषय पर शोध कर व्यापक कोई ब्याखान दूँ
मैं भी कहीं कोने में चादर डाल कर सो जाऊंगा
हाँ, हूं मै अंधा और बहरा मान कर सो जाऊंगा
ऐसे अंधों और बहरों से भरे दरबार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।
~ अनुराग अंकुर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments