प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से - अनुराग अंकुर की इंकलाबी कविता's image
Poetry2 min read

प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से - अनुराग अंकुर की इंकलाबी कविता

Anurag AnkurAnurag Ankur November 28, 2022
Share1 Bookmarks 48720 Reads1 Likes
शांति का संदेश देने के लिए आया नहीं
झूठ का जयघोष करने के लिए आया नहीं
क्यों घुट रहा है लोकतंत्र इस जहाँ में चीखकर
मैं यहाँ उपदेश देने के लिए आया नहीं
कितने कट और मर रहे हैं रेल और रोजगार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से।

क्यों यहाँ इंसान डरता है किसी इंसान से
अब कोई उस्मान डरता क्यों किसी हनुमान से
गंगा और जमुना की धारा वाली इस तहज़ीब में
क्यों कोई भी राम डरता है किसी रहमान से
मज़हबी उन्माद वाले चोर ठेकेदार से
प्रश्न मेरा लाज़मी है देश की सरकार से। 

हर तरफ फैला हुआ बस झूठ का व्यापार

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts