
शिक्षक के चश्मे से देखो स्टूडेंट के हाल
घर से स्कूल के लिए ऐसे निकलते हैं जैसे जा रहे हो मॉल,
मनाई बहुत सख्त है फिर भी परफ्यूम इयररिंग्स नेलपेंट सब लगाए
लड़कों ने भी स्टाइल के साथ 25 बार बालों में कंघा घुमाए
फिर पूरा गेट-अप लेके स्कूल पहुंचा जाता है
गेट की एंट्री से पहले बालों को सवारा जाता है
फिर लटकते झटकते करते हैं कॉरिडोर का मुआइना
किस क्लास में कौन आया बहुत जरूरी है जनाना
पानी भरने के लिए बेचारे बहुत मेहनत करते हैं
बोतल लेके ये प्यासे दूसरे विंग तक टहलते हैं
जब जब इनके विद्यार्थी जीवन में कोई भी परेशानी आई
इन्होंने अपनी हर समस्या...वॉशरूम में सुलझायी
सबसीट्यूशन पीरियड पे तो ये पूरी आस रखते हैं
गपशप, अंताक्षरी हैं छोटी बातें, ये बंकिंग में विश्वास रखते हैं
इनको आप कम न समझे ये सब हैं ज्ञान के सागर
इसीलिये टीचर क्लास के अंदर होती है और ये होते हैं क्लास के बाहर
पढाई करने की हिदायत हम शिक्षक इन्हें जरूर देते हैं
पर सच मानो तो थोड़ा बचपन हम भी इनके साथ जी लेते हैं...
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments