
Share0 Bookmarks 214 Reads0 Likes
जीवन को मेरे तुमने कुछ ऐसे सजा दिया |
खालीपन को साथ ने तुम्हारे मुकम्मल बना दिया |
मुझ पर यूँ तुम्हारा विश्वास रखना |
प्रेमबंधन निभाने का एहसास रखना |
कल के और सुंदर होने की आस रखना
इन्हीं बातों ने तुम्हें जुदा बना दिया |
जीवन को मेरे तुमने कुछ ऐसे सजा दिया |
खालीपन को साथ ने तुम्हारे मुकम्मल बना दिया |
प्यार और तकरार तो चलते ही रहना है |
कभी बहुत कुछ सुनना, कभी कुछ अपनी कहना है |
कर कोशिश, धीरे-धीरे एक दूजे का स्तर भी उठा दिया |
जीवन को मेरे तुमने कुछ ऐसे सजा दिया |
खालीपन को साथ ने तुम्हारे मुकम्मल बना दिया |
~ अंकुर अग्रवाल
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments