घुटन's image
Share0 Bookmarks 29 Reads0 Likes

1

कभी तुम्हे मिल जाऊं तो पढ़ लेना

साज़ो-सामानो में खोयी हुई डायरी हूँ मैं

एक ख़ामोश इंसान की शायरी हूँ मैं.


2

मेरी महत्वाकांक्षाओं से लड़ते हैं मेरे हौसले अकसर

क्या छोटे क्या बड़े, घर में कोहराम मचा है।


3

जब हिम्मत थक जाती है , तब उम्मीद किस्मत सॅवारती है

जब उम्मीद थक जाती है , तब माँ नज़र उतारती है


4

तेरे जाने के बाद कोई भी ऐसा न आया

तुझको जिसमे ढूंढ़ने की कोशिश न की हो मैंने


5

माँ तेरा प्यार वेदों के छंद जैसे

में पढ़ नहीं सकता तो समझूंगा कैसे


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts