कितना बदल गया इंसान's image
Share0 Bookmarks 71 Reads1 Likes

ग़ालिब की शायरी में जो ऊँचे ख़यालात और गहरे जज़्बात थे,

आज की नई पीढ़ी मे वो फ़न और अंदाज़ कहाँ है,


आईने में अक्स देखकर तैरती मछली की आँख बीन्ध देते थे, 

इस कलियुग में अर्जुन जैसे अब तीरंदाज़ कहाँ हैं,  


आज तूफानों के बवंडर मे डूब रही है हमारी लोहे की कश्तियाँ, 

बचपन में बारिश के पानी में चलने वाले वो कागज़ के जहाज कहाँ है, 


दौलत कमाने की इस भाग-दौड़ में

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts