मैं मर रहा हूँ's image
Share0 Bookmarks 218510 Reads0 Likes

ना दूःख है ना सुख है ना है कोई कामना

जीवन का सत्य से आज हो रहा है सामना

ना है कोई शिकवा ना है कोई रंजिश

बस सुकूं ही सुकूं है ना है कोई बंदिश

 

सब ये सोचते है ये मुश्किल डगर है

पर मैं ये जानता हूँ ये अंतिम सफर है

जो पहूंचा है यहाँ तक कभी हारा नहीं है 

वापसी का यहाँ से कोई चारा नहीं


बचपन को अपने देखा जो मूडकर

बिसरी सी यादों से देखा है जूड़ कर

मुझे बेचैन करती है वो बचपन यादें

ठंडी के वो दिन और गर्मी की रातें


है सब छोड़े जाना यही पर सभी को

नहीं संग है जाना किसी के किसी को

जो रोते है हमको अपना बता कर

नहा कर के लौटेंगे हमको जलाकर

है मरने का ग़म नहीं मुझको लेकिन

काटेगी कैसे वो ना उम्मीदी के दिन

बच्चो के खातिर है अब उसको जीना

चाहे ग़म से कितना भी फटता हो सीना


ना रोएगी वो भी मुझे ये यकीं है

अब उम्मीद सारी उसी पर टिकी है

वही मर्द घर की जनाना वही है

दुनिया के तानों का निशाना वही है


मुझे ग़म है उसको युं छोड़ने का

आधे सफर में युं मूंह मोड़ने का

मगर क्या करूँ मैं की मुमकिन न

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts