ख्वाबिदा गांव's image
TravelPoetry2 min read

ख्वाबिदा गांव

अक्षय ;अक्षय ; December 18, 2021
Share0 Bookmarks 210178 Reads5 Likes
याद बोहोत आती है,
अब चलो गाव मेरे यार......

देखना है वो झरना,
जिसमे तैरता कोई अपना...

और वो मंदिर का चौराहा,
जहा शिवजी का है रहना...

..

सुहाना होता था हर सवेरा,
जब मुर्गा बनके घडी देता था बाँघ का सहारा...

काम सुबह था अपना बस एक,
खेलने दौडो लेके दोस्त अनेक...

खाना खाता एक घर पाणी पीता दुसरे,
हर घर अपना और कान्हा मैं सबका खास रे...

कोई देता सेव तो कोई मख्खन देता ताजा,
कभी भी आओ कभी भी जाओ दिल से थे सब राजा...

घुमना आज फिर हर घर है,
बस इसिलिये भाईसा चलो गांव मेरे यार......

..

दोपहर का समय कोई भुलता भला कैसे,
आता था कुल्फीवाला लेके साथ कुल्फी हिमालय जैसे...

माँये लडाती थी कई गप्पे,
बच्चे खेलते चप्पे चप्पे...

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts