
Share0 Bookmarks 49 Reads0 Likes
रोज़ ओ शब की परेशानी का सबब बनता है,
इश्क़ बे मा'नी , मा' नी का सबब बनता है,
कुछ तो लोगों ने भी हमदर्दी न रक्खी मुझ से,
और कम ज्ञान भी हानी का सबब बनता है,
मीर की नज़्म सुनी है तो ये जाना हम ने,
मिस्र - ए - ऊला भी सानी का सबब बनता है,
अब कि बस गर्दो- गुबारी ही नहीं मौसम के
सिद्दत - ए - हिज्र भी पानी का सबब बनता है,
इतना सच बोल कि लोगों का भरम काइम हो,
झूठ का अक्स भी यानी का सबब बनता है,
@AkhlaqueSahir
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments