जीवन की प्यास's image
Share0 Bookmarks 56683 Reads2 Likes
हम प्यासे हैं पीने वाले
पीने का सुख जानते हैं
पैदा हो कर जो सुधा पिया
उस मां का ऋण पहचानते हैं ।

दादी नानी कि लोरी में
चांद देश कि कटोरी में
अब भी ज़िद पर कुछ ठानते हैं
चंदा को मामा मानते हैं।

वो जोश उमङ मे खेल-खेल
भरी दुपहरी झेल-झेल
कल पर कतार लगाकर
प्यास कि आस को जानते हैं ।

किशोरावस्था मे पहुंच हमने
पथिको कि प्यास को जाना
कवियों कि रमनीय दुनियां में
अलियो कि प्यास को माना।

बच्चन साहब कि कविताओं में
हुम भी साकी पर खूब लुटे
पीने का चस्का ऐसा लगा
अब शायद इसक

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts