गांव-कस्बा's image
Poetry1 min read

गांव-कस्बा

Ajay JhaAjay Jha May 9, 2023
Share0 Bookmarks 206 Reads4 Likes

हर गांव कस्बे की तरह
मेरा कस्बा भी बदल गया
देखो घरों को दुकानों का
बनावटी शकल मिल गया

कातर आँखे मेहमानों में
ग्राहक ही ढूँढा करती हैँ
बेरोजगारी का किस्सा भी
बेबसी से सा़झा करती है

कच्चे रोड पक्के हो गए
पर पेड़ों ने हरजाने भरे
कुछ अलाव में जल गए
बचे वो आंधी में गिर पड़े

हवाएं धूल से भरे यहाँ
जो मन में भी जम गए
किस्त के मोटर गाड़ीयों ने
क्या खुब चमत्कार है किए

हमने विकास के नाम पे
क्या खूब पाखंड किए
अपनी लालच के लिए
सब ईमान धर्म तज दिए



अजय झा **चन्द्रम्**











No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts