
Share0 Bookmarks 24 Reads1 Likes
दादी का प्रेम अनूठा है जो किसी -किसी को ही मिलता,
जिसे मिले यह प्रेम उसी का अंगना भी फिर खिल उठता,
वो लोरी,कहानी और किस्सों से मेरे मन को बहलाती थीं,
मम्मी और पापा की डांटो से वह अक्सर मुझे बचाती थीं।
दादी का प्रेम------------------------फिर खिल उठता ।1।
वो दिन मुझसे क्यों जुदा हुए नहीं मन कोई बहलाता है,
भावी जीवन को लेकर मेरा मन खुद में ही खो जाता है,
युवापन जीवन का बसंतकाल हरियाली इसमें होती है,
पता नहीं फिर क्यों कभी-कभी मन में नीरसता होती है।
दादी का प्रेम------------------------फिर खिल उठता ।2।
लौटा दो मुझको मेरा अल्हड़पन जो युवापन से अच्छा था,
उस अल्हड़पन से ही ना जाने मेरा कितना गहरा रिश्ता था,
मुझको अपनी गोद उठाकर लोग सीने से लगाया करते थे,
जब भी रोता मैं तब मुझको वो पालने में झुलाया करते थे।
दादी का प्रेम------------------------फिर खिल उठता ।3।
परिपाटी के संस्कार दादी और दादा के बिना नहीं मिलते हैं,
दादी और दादा से ही घर के अंदर बीज संस्कार के उगते है,
दादी के अभाव में शिशु को पूर्ण वात्सल्य नहीं मिल पाता है,
दादी-दादा से ही बच्चों में अनुशासन और सदाचार आता है।
दादी का प्रेम-------------------------फिर खिल उठता ।4।
आदित्य कदापि भूल नहीं सकता दादी के इस स्निग्धन को,
कभी नहीं तोड़ेगा दादी- नाती के इस प्यारे अटूट बंधन को,
दादी जी तुमको नमन मेरा और शत् शत् तुम्हें प्रणाम करूं,
जब तक जीवित रहूं धरा पर दादी तेरा ही मैं गुणगान करूं।
दादी का प्रेम-------------------------फिर खिल उठता ।5।
आदित्य यादव उर्फ़
"कुमार आदित्य यदुवंशी"✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments