क्वार्टर नंबर 4AB's image
1 min read

क्वार्टर नंबर 4AB

Abhinav SinghAbhinav Singh June 16, 2020
Share0 Bookmarks 173 Reads1 Likes

वह चारदीवारी जहाँ बचपन देखा

माँ के आँचल में हमेशा सावन देखा

वो सिर्फ एक सरकारी घर नहीं था

पिता के संस्कारों का बिछावन देखा


पापा के डांट में मेरे लिए चिंता ही देखी

और माथे पर चिंता का कारण देखा

मुझे मार माँ का रोना भी लाज़मी ही था

उसी चोट पर माँ का लगाया मरहम देखा


सपनों का पीछा करते इस सफर में

बहुत कुछ मनभावन देखा

अब तो फ्लैट्स ही फ्लैट्स दिखते हैं

पर वहीं हमनें आखिरी आँगन देखा


ज़िन्दगी के जहाँ सपनें पले थे

एकाएक सपनों में वो घर आँगन देखा

ज़िन्दगी में उड़ने के पंख वहीं मिले

वो चारदीवारी वो बचपन देखा


~ अभिनव

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts