
Love PoetryPoetry2 min read
February 8, 2022
ये गीत हमारे जो कुछ भीं हैं, पर तुमसे बड़कर कुछ भी नहीं हैं!

Share0 Bookmarks 112 Reads0 Likes
ये गीत हमारे जो कुछ भीं हैं
पर तुमसे बड़कर कुछ भी नहीं हैं
ये तो तुम्हें रिझाने सारे जतन थे
तुम ही न मिली तो इनका
अब कोई मोल नहीं है
ये गीत हमारे जो कुछ भी हैं
पर तुमसे बड़कर कुछ भी नहीं हैं
हमने तो गाये बस तुम्हें पाने को
और अब गा रहें तुम्हें भूल जाने को
पर तुम्हें भुला सकें इतने बे-भूल नहीं हैं
ये गीत हमारे जो कुछ भीं हैं
पर तुमसे बड़कर कुछ भी नहीं हैं
तुम मोम थी पर तुम्हें पिघला न सकें
हम पत्थर से पानी हो गए
इसका कोई जिक्र नहीं
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments