
Share0 Bookmarks 116 Reads0 Likes
हर दिल में कोई एक खास सा चेहरा रहता है,
बात होती है अकेले में उससे पर बो न कुछ कहता है,
बो कभी दिल के बाहर न आ सके,
एक खास सा पहरा होता है।।
न जिया जाता उसके बिना,
न ही मरने मन होता है,
जब भी बात उसकी आती हैं,
तो सारे जमाने से लड़ जाने का मन होता है।।
न कभी उससे मिलना होता है,
हमेशा ही बिछड़ना होता है,
उसके बिना कैसे जिए अब हम,
ये सोचकर बहुत रोने का मन होता है।।
जब पूछता है कोई हाल हमसे,
न बताने क
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments