हताशा से एक व्यक्ति बैठ गया था's image
1 min read

हताशा से एक व्यक्ति बैठ गया था

Vinod Kumar ShuklaVinod Kumar Shukla
0 Bookmarks 4380 Reads1 Likes

हताशा से एक व्यक्ति बैठ गया था
व्यक्ति को मैं नहीं जानता था
हताशा को जानता था

मैंने हाथ बढ़ाया

इसलिए मैं उस व्यक्ति के पास गया
मैंने हाथ बढ़ाया
मेरा हाथ पकड़ कर वह खड़ा
हुआ
मुझे वह नहीं जानता था
मेरे हाथ बढ़ाने को जानता था
हम दोनों साथ चले
दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे
साथ चलने को जानते थे।।
पानी को पानी की गठरी में बांध दिया

पानी को
पानी की गठरी में बांध दिया
कपड़े को कपड़े की गठरी में
पानी की गठरी है तालाब
कमल गठानें हैं
खिले-खुले अधखुले कमल से

खिले-खुले अधखुले कमल से
अपने-अपने में बहता पानी
अपने तुपने में
फिर तुपने में बहता
जल की बड़ी बूंद तालाब
जल को पानी की गठरी में बांध दिया

उससे यहीं मिलने का निश्चय

उससे यहां मिलने के निश्चय को
यहीं मिलने के निश्चय को बांध दिया।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts