पंजाब केसरी's image
1 min read

पंजाब केसरी

Shyamlal GuptaShyamlal Gupta
0 Bookmarks 355 Reads0 Likes


दुखियों के सहारे दीन देश के दुलारे प्यारे,
लाजपत राय लाज-पत लै चले गए।
मजि गए हौंसले हमारे सारे ही आज,
हाय हम दैव दुर्दण्ड से दले गए।
होंगे जलाए नए घी के चिराग आज,
शैल शिमला में यों मनोरथ मले गए।
झेल के पुलिस की वार खेल के अनोखे खेल,
वीर पंजाब दुख शैल ले चले गए।

डण्डों की मार खाके वीर परलोक गया,
लोक लाज रख ली परलोक लाज जाने दी।
उफ़ भी निकाली नहीं मुँह से, कष्ट मार-मार,
मन ही मन आँसुओं की झड़ी लग जाने दी।
देख नपुंसकता स्वदेश की हज़ार बार,
बल खाके भी न बल-रेखा एकाने दी।
जाने दी न आन-बान-शान तिल-भर भी उसकी,
जानबूझ करके अपनी जान चली जाने दी।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts