असर के पीछे दिल-ए-हज़ीं ने निशान छोड़ा न फिर कहीं का's image
1 min read

असर के पीछे दिल-ए-हज़ीं ने निशान छोड़ा न फिर कहीं का

Shibli NomaniShibli Nomani
0 Bookmarks 111 Reads0 Likes

असर के पीछे दिल-ए-हज़ीं ने निशान छोड़ा न फिर कहीं का

गए हैं नाले जो सू-ए-गर्दूं तो अश्क ने रुख़ किया ज़मीं का

भली थी तक़दीर या बुरी थी ये राज़ किस तरह से अयाँ हो

बुतों को सज्दे किए हैं इतने कि मिट गया सब लिखा जबीं का

वही लड़कपन की शोख़ियाँ हैं वो अगली ही सही शरारतें हैं

सियाने होंगे तो हाँ भी होगी अभी तो सन है नहीं नहीं का

ये नज़्म-ए-आईं ये तर्ज़-ए-बंदिश सुख़नवरी है फ़ुसूँ-गरी है

कि रेख़्ता में भी तेरे 'शिबली' मज़ा है तर्ज़-ए-'अली-हज़ीं' का

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts