आप को प्यार छुपाने की बुरी आदत है's image
1 min read

आप को प्यार छुपाने की बुरी आदत है

Raja Mehdi Ali KhanRaja Mehdi Ali Khan
0 Bookmarks 157 Reads0 Likes

आप को प्यार छुपाने की बुरी आदत है ।
आप को प्यार जताने की बुरी आदत है ।

आपने सीखा है क्या दिल के लगाने के सिवा,
आप को आता है क्या नाज दिखाने के सिवा,
और हमें नाज उठाने की बुरी आदत है ।

किसलिए आपने शरमा के झुका ली आँखें,
इसलिए आपने घबरा के बचा ली आँखें,
आपको तीर चलाने की बुरी आदत है ।

हो चुकी देर बस अब जाइएगा, जाइएगा,
बंदा परवर ज़रा थोड़ा-सा क़रीब आइएगा,
आपको पास न आने की बुरी आदत है ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts