इतिहास's image
1 min read

इतिहास

Pawan KaranPawan Karan
0 Bookmarks 105 Reads0 Likes

इतिहास के शरीर से

पुराने उतारकर

उसे पहनाये जा रहे हैं

नये कपड़े

उसकी आंखों पर

चढ़ाया जा रहा है

चश्मा नया

उसके सफ़ेद बालों पर

किया जा रहा है

ख़िज़ाब

उसके हाथ से छीनकर

दूर फेंक दी गयी है

उसकी लाठी

आगे बढ़ने के लिए

उसके हाथों में

अब त्रिशूल है

सब बदला जा रहा है

सब बदले की ओर जा रहा है.

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts