
0 Bookmarks 111 Reads0 Likes
किसी और ने नहीं अपने धर्म को यह अधिकार
मैंने ही दिया है कि वह जब चाहे
सूखी लकड़ी की तरह झोंक दे मुझे आग में
अपनी तलवार से किसी पशु की
गरदन की तरह काट दे वह मेरा भी गला
और मेरा ख़ून बहा दे नालियों में
उस पिंजरे में जाकर मैं ख़ुद ही बैठा हूं
जिससे बाहर निकलकर उड़ने की सोचना
अपने आपसे घृणा करना है
अपनी क़ीमत पर अपने धर्म को
अपना मालिक बनाकर मैं बहुत ख़ुश हूं
मैं अपने मालिक को दुनिया के
सब मालिकों में सबसे ऊपर देखना चाहता हूं
मैं चाहता हूं कि मेरे मालिक के पास
मेरी तरह अपनी ज़िन्दगी से खेलने का अधिकार
सौंप देने वालों की संख्या भी सबसे ज़्यादा हो.
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments