
0 Bookmarks 110 Reads0 Likes
अजीब थी वो अजब तरहां चाहता था मैं
वो बात करती थी और खवाब देखता था मैं
विसाल का हो के उस के फ़िराक का मौसम
वोह लज्ज़तें थीं के अन्दर से टूटता था मैं
चढ़ा हुवा था वो नशा के कम न होता था
हज़ार बार उभरता था डूबता था में
बदन का खेल थीं उस की मोहब्बतें लेकिन
जो भेद जिसम के थे जान से खोलता था मैं
फिर इस तरहां कभी सोया न इस तरहां जगा
के रूह नींद में थी और जगता था मैं
कहाँ शिकस्त हुई और कहाँ सिला पाया
किसी का इश्क किसी से निभाता था मैं
मैं एहल-ए-जार के मुकाबल में था फ़क़त शायर
मगर मैं जीत गया लफ्ज़ हारता था मैं
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments