क्या वस्ल की उम्मीद मिरे दिल को कभी हो's image
1 min read

क्या वस्ल की उम्मीद मिरे दिल को कभी हो

Nooh NarviNooh Narvi
0 Bookmarks 69 Reads0 Likes

क्या वस्ल की उम्मीद मिरे दिल को कभी हो

उस शोख़ की तस्वीर भी जब मुझ से खिंची हो

मुझ को न बुलाते हैं न आते हैं मिरे घर

अफ़्सोस है उन से न यही हो न वही हो

ऐ पीर-ए-मुग़ाँ मुझ को तिरे सर की क़सम है

तौबा तो कहाँ तौबा की निय्यत भी जो की हो

वो मुझ से ये कहते हैं कि महशर को मिलूँगा

मैं उन से ये कहता हूँ कि जो कुछ हो अभी हो

ऐ 'नूह' हमें इश्क़ में पर्वा नहीं इस की

आज़ार हो या लुत्फ़ हो ग़म हो कि ख़ुशी हो

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts