वो चाँदनी में जो टुक सैर को निकलते हैं's image
1 min read

वो चाँदनी में जो टुक सैर को निकलते हैं

Nazeer AkbarabadiNazeer Akbarabadi
0 Bookmarks 87 Reads0 Likes

वो चाँदनी में जो टुक सैर को निकलते हैं

तो मह के तश्त में घी के चराग़ चलते हैं

पड़े हवस ही हवस में हमेशा गलते हैं

हमारे देखिए अरमान कब निकलते हैं

हुजूम-ए-आह है आँखों से अश्क ढलते हैं

भरे हैं चाव जो दिल में सो यूँ निकलते हैं

चराग़-ए-सुब्ह ये कहता है आफ़्ताब को देख

ये बज़्म तुम को मुबारक हो हम तो चलते हैं

ब-रंग-ए-अश्क कभी गिर के हम न सँभले आह

यही कहा किए जी में कि अब सँभलते हैं

निकालता है हमें फिर वो अपने कूचे से

अभी तो निकले नहीं हैं पर अब निकलते हैं

फ़िदा जो दिल से है इन शोख़ सब्ज़ा रंगों पर

ये ज़ालिम उस की ही छाती पे मूँग दलते हैं

हुआ नहीफ़ भी याँ तक कि हज़रत-ए-मजनूँ

ये मुझ से कहते हैं और हाथ अपने मलते हैं

कोई तो पगड़ी बदलता है और से लेकिन

मियाँ 'नज़ीर' हम अब तुम से तन बदलते हैं

 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts