रुख़ परी चश्म परी ज़ुल्फ़ परी आन परी's image
2 min read

रुख़ परी चश्म परी ज़ुल्फ़ परी आन परी

Nazeer AkbarabadiNazeer Akbarabadi
0 Bookmarks 184 Reads0 Likes

रुख़ परी चश्म परी ज़ुल्फ़ परी आन परी

क्यूँ न अब नाम-ए-ख़ुदा हो तिरे क़ुर्बान परी

झमके झमके वो सुरय्या के किरन फूल वो फूल

बुंदे बाले परी मोती परी और कान परी

रश्क-ए-ख़ुर्शीद जबीं अब्र-ए-सियह सी पट्टी

लहर चोटी की ग़ज़ब ज़ुल्फ़-ए-परेशान परी

हुस्न गुलज़ार क़मर शक्ल सुराही गर्दन

मह-जबीं सेब-ए-ज़क़न चाह-ए-ज़नख़दान परी

मार ग़म्ज़ा की बला तीर-ए-निगह दस्त-ए-सिनाँ

तेग़-ए-अबरू की सितम तरकश-ए-मिज़्गान परी

मुस्कुराने की अदा जैसे चमक बिजली की

आन हँसने की क़यामत लब-ओ-दंदान परी

आँख मस्ती की भरी शोख़ निगाहें चंचल

क़हर काजल की खचावट मिसी ओ पान परी

बेनी और नथ का वो आलम कि छिदे दिल जिस से

हूर चुन्नी की झलक गौहर-ए-ग़लतान परी

धुकधुकी चाँद सी जुगनू भी सितारों की मिसाल

इत्र-दाँ तुर्फ़ा वो तोड़े भी दरख़्शान परी

चाक सीने का ग़ज़ब साफ़ बदन मोती सा

एक तस्वीर सी कुर्ती का गरेबान परी

पुश्त गुल-बर्ग शिकम सीम कमर तार-ए-निगाह

सान-ए-बिल्लोर गुलावट में हर इक रान परी

घेरा पाशवाज का वो जिस के कनारी क़ुर्बां

चाल आफ़त की निशाँ जुम्बिश-ए-दामान परी

क्या कहूँ उस के सरापा की मैं तारीफ़ 'नज़ीर'

क़द परी धज परी आलम परी और शान परी

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts