
0 Bookmarks 60 Reads0 Likes
फिर इस तरफ़ वो परी-रू झमकता आता है
ब-रंग-ए-मेहर अजब कुछ चमकता आता है
इधर उधर जो नज़र है तो इस लिए यारो
जो ढब से ताकते हैं उन को तकता आता है
कोई जो राह में कहता है दिल की बे-ताबी
तो उस से कहता है क्या तू ये बकता आता है
मिलाप करना है जिस से तो उस की जानिब वाह
क़दम उठाता है जल्द और हुमकता आता है
हमारे दिल की जो आतिश है देनी फिर भड़का
जभी 'नज़ीर' वो पलकें झपकता आता है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments