अगर है मंज़ूर ये कि होवे हमारे सीने का दाग़ ठंडा's image
1 min read

अगर है मंज़ूर ये कि होवे हमारे सीने का दाग़ ठंडा

Nazeer AkbarabadiNazeer Akbarabadi
0 Bookmarks 103 Reads0 Likes

अगर है मंज़ूर ये कि होवे हमारे सीने का दाग़ ठंडा

तो आ लिपटिए गले से ऐ जाँ झमक से कर झप चराग़ ठंडा

हम और तुम जाँ अब इस क़दर तो मोहब्बतों में हैं एक तन मन

लगाया तुम ने जबीं पे संदल हुआ हमारा दिमाग़ ठंडा

लबों से लगते ही हो गई थी तमाम सर्दी दिल-ओ-जिगर में

दिया था साक़ी ने रात हम को कुछ ऐसे मय का अयाग़ ठंडा

दरख़्त भीगे हैं कल के मेंह से चमन चमन में भरा है पानी

जो सैर कीजे तो आज साहब अजब तरह का है बाग़ ठंडा

वही है कामिल 'नज़ीर' इस जा वही है रौशन-दिल ऐ अज़ीज़ो

हवा से दुनिया की जिस के दिल का न होवे हरगिज़ चराग़ ठंडा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts