तिरे दरसन की मैं हूँ साईं माती's image
1 min read

तिरे दरसन की मैं हूँ साईं माती

Muhammad Quli Qutb ShahMuhammad Quli Qutb Shah
0 Bookmarks 173 Reads0 Likes

तिरे दरसन की मैं हूँ साईं माती

मुजे लावो पिया छाती सूँ छाती

पियारे हात धर सम्भालो मुंज कूँ

कि तिल तिल दूती तुज माती डराती

पिरम प्याला पिलावो मुंज कूँ दम दम

कि तूँ है दो जगत में मुंज संगाती

न राखूँ तुज नयन में राखूँ दिल में

कि तूँ मेरा पियारा जीव का साती

पिया के ध्यान सूँ मैं मस्त हूँ मस्त

मुंजे बिरहे के बीनाँ की सुनाती

अगर यक तिल पड़े अंतर पिया सूँ

नयन जल सूँ सपत समदर भराती

नबी सदक़े कहे 'क़ुतबा' की प्यारी

रिझा दम दम अधर प्याला पिलाती

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts