सकी मुख सफ़्हे पर तेरे लिख्या राक़िम मलक मिसरा's image
1 min read

सकी मुख सफ़्हे पर तेरे लिख्या राक़िम मलक मिसरा

Muhammad Quli Qutb ShahMuhammad Quli Qutb Shah
0 Bookmarks 69 Reads0 Likes

सकी मुख सफ़्हे पर तेरे लिख्या राक़िम मलक मिसरा

ख़फ़ी ख़त सूँ लिख्या नाज़ुक तिरे दोनों पलक मिसरा

क़लम ले कर जली लिख्या जो कुई भी ना सकें लिखने

लिख्या है वो कधिन मुख तेरे सफ़्हे पर अलक मिसरा

सू लिख लिख कर परेशाँ हो क़लम लट आप कहते हैं

मुक़ाबिल ऊस के होसे न लिखेंगे गर दो लक मिसरा

बज़ाँ कर देख मुख धुन का दवानी हो बहाने सूँ

किए सब ख़ुश-नवेसाँ सट क़लम लिख नईं न सक मिसरा

क़लम मुखड़े सूँ नासिक ले लीखे है लब को सुर्ख़ी सूँ

जो कुई भी देख कहते हैं लिख्या है क्या ख़ुबक मिसरा

सकी के कुच पे नाज़ुक ख़त न बूझे कोई किने लिख्या

'क़ुतुब' कूँ पूछते तू यूँ के लिख्या है मेरा नक मिसरा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts