ख़बर लियाया है हुदहुद मेरे तईं उस यार-ए-जानी का's image
1 min read

ख़बर लियाया है हुदहुद मेरे तईं उस यार-ए-जानी का

Muhammad Quli Qutb ShahMuhammad Quli Qutb Shah
0 Bookmarks 82 Reads0 Likes

ख़बर लियाया है हुदहुद मेरे तईं उस यार-ए-जानी का

ख़ुशी का वक़्त है ज़ाहिर करूँ राज़-ए-निहानी का

मिरे जीव आरसी में ख़्याल तुज मुख का सो दिस्ता है

करे ऊ ख़याल मुंज दिल में निशानी ज़र-फ़िशानी का

चिता हो इश्क़ के जंगल में बैठा है दरी ले कर

लिया है झाँप सूँ आहू नमन दिल मुंज अयानी का

ख़ुदा का शुक्र है तुज सल्तनत थे काम पाया हूँ

दंनदी दुश्मन के मुख पर पियूता मय अर्ग़ुवानी का

छबीले मस्त साक़ी के पिछें दौड़े सौ मख़मूराँ

पिलाओ मय हवा अब तो हुआ है गुल-फ़िशानी का

हमें हैं इश्क़ के पंनथ में दोनो आलम थे बे-परवा

लगया है दाग़ मुंज दिल पर उस हिन्दोस्तानी का

पड़े दुम्बाल में मेरे सो उस नैनाँ के दुम्बाले

ख़ुदाया इश्क़ मुश्किल है भरम रख तूँ मआनी का

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts