तुम भी रहने लगे ख़फ़ा साहब's image
1 min read

तुम भी रहने लगे ख़फ़ा साहब

Momin Khan MominMomin Khan Momin
0 Bookmarks 198 Reads0 Likes

तुम भी रहने लगे ख़फ़ा साहब

कहीं साया मिरा पड़ा साहब

है ये बंदा ही बेवफ़ा साहब

ग़ैर और तुम भले भला साहब

क्यूँ उलझते हो जुम्बिश-ए-लब से

ख़ैर है मैं ने क्या किया साहब

क्यूँ लगे देने ख़त्त-ए-आज़ादी

कुछ गुनह भी ग़ुलाम का साहब

हाए री छेड़ रात सुन सुन के

हाल मेरा कहा कि क्या साहब

दम-ए-आख़िर भी तुम नहीं आते

बंदगी अब कि मैं चला साहब

सितम आज़ार ज़ुल्म ओ जौर ओ जफ़ा

जो किया सो भला किया साहब

किस से बिगड़े थे किस पे ग़ुस्सा था

रात तुम किस पे थे ख़फ़ा साहब

किस को देते थे गालियाँ लाखों

किस का शब ज़िक्र-ए-ख़ैर था साहब

नाम-ए-इश्क़-ए-बुताँ न लो 'मोमिन'

कीजिए बस ख़ुदा ख़ुदा साहब

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts